कमल हासन की ‘विक्रम’ में 5 मिनट को नजर आए सुपरस्टार Suriya

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

IIFA Awards 2022: इस साल विक्की कौशल ने आईफा में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए आपको बताते हैं आईफा 2022 में किसको मिला कौन सा अवॉर्ड.

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2022 इस बार अबू धाबी में आयोजित हुआ. अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम रही. सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने आईफा में अपने धमाकेदार अंदाज से रौनक जमाई. 

  • बेस्ट फिल्म- शेरशाह – बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए. 
  • बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए. 
  • बेस्ट फिल्म- शेरशाह – बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए. 
  • बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए.
  • बेस्ट फिल्म- शेरशाह – बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए. 
  • बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए.

आईफा अवॉर्ड 2022 से ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आईफा 2022 अवॉर्ड सेरेमनी में ऐश्वर्या ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंचीं. प्लेन ब्लैक गाउन संग एक्ट्रेस ने फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेट कैरी की, जिसपर गोल्डन और मल्टी कलर की फ्लोरल एंब्रॉयडरी हुई है. 

सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2022 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार लुक से धमाल मचाया. आईफा अवॉर्ड इस बार अबू धाबी में आयोजित किया गया. अवॉर्ड शो में बॉलीवुड डीवाज एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. इस इवेंट में बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी अपने हसबैंड अभिषेक बच्चन संग पहुंचीं. लेकिन लगता है कि फैंस को ऐश्वर्या का लुक पसंद नहीं आया. 

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Picture of ANAND

ANAND

An aspiring MCA student graduated from Maharshi University Lucknow. I formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Now Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment